आरपीएफ की बाइक रैली का रींगस में भव्य स्वागत

 *आरपीएफ की बाइक रैली का रींगस में भव्य स्वागत


, हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए किया रवाना । रींगस (सीकर):- आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एन डब्ल्यू आर जयपुर जोन के आरपीएफ के जवानों द्वारा निकाली जा रही है बाइक रैली का रींगस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल, आरपीएफ इंस्पेक्टर किशन सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और आगे फतेहपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ के अशोक कुमार, हरि सिंह सामोता शेर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।*

टिप्पणियाँ