*कुशलगढ़ रोटरी जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाने का माध्यम है। रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है*।

 *कुशलगढ़ रोटरी जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाने का माध्यम है। रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है*।











*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

 पल्स पोलियो को विश्व स्तर पर समूल नष्ट करने के बाद रोटरी क्लब ने मानव समाज को साक्षर बनाने का बीड़ा उठाया है। उक्त बात रविवार को नगर के टिमेडा बस स्टेंड स्थित इंदिरा गांधी टाउन हॉल में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ की नवीन कार्यकरिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीजी इलेक्ट सीए निर्मल कुनावत ने कही। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के स्तर को सुधारने के लिए साक्षरता सबसे महत्वपूर्ण है। असिटेंट गवर्नर रोटरी क्लब ऑफ बांसवाड़ा के विनय तलवाडीया, उपखण्ड अधिकारी कल्पित शिवरान, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, नगर पालिका अध्यक्ष बबलु मईड़ा, उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,नेता प्रतिपक्ष रजनीकान्त खाब्या विशिष्ठ अतिथि थे।

समारोह का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मा शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ववलन ओर महिला विंग अध्यक्षा अर्चना गादिया द्वारा गाए सत्यम शिवम सुंदरम गीत से हुआ। 

समारोह में डीजी इलेक्ट *रोटेरियन सीए निर्मल कुनावत ने कल्ब के नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा, उपाध्यक्ष रोटेरियन अर्पण चोपड़ा, सचिव सीए रोटेरियन पथिक मेहता, कोषाध्यक्ष रिपोर्टर रोटेरियन पंकज लुणावत को उनके पद की शपथ दिलवाई ओर रोटरी पिन पहनाई*।  

उन्होंने क्लब के निदेशक सदस्यो डायरेक्टर ऑफ पब्लिक इमेज कमलेश कावड़िया, सर्जेंट ऑफ आर्म्स सुधीर गादिया, फाउंडर मेंबर निदेशक राजकुमार प्रजापत, निदेशक मेम्बरशिप रितेश बंम, निदेशक क्लब एडमिनिस्ट्रेशन राहुल चोपड़ा, निदेशक सर्विस प्रोजेक्ट अमित लुणावत को भी शपथ दिलाई ओर रोटरी पिन दी। उन्होंने पास्ट प्रेसीडेंट राजेन्द्र गादिया ओर इलेक्ट प्रेसीडेंट पथिक मेहता को रोटरी पिन पहनाई। स्वागत उदबोधन *क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गादिया* ने दिया। कहा की कोराना काल में रोटरी क्लब ने जन सेवा के कार्य किए साथी *हीरालक्ष्मी धूलचंद गोलेछा की स्मृति में पारुल मेडिकल हॉस्पिटल बड़ौदा द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया 685 लोगों की जांच की गई*

 निशुल्क दवा वितरण की गई 67 मरीजों के मेजर ऑपरेशन किए गए

रोटेरियन रौनक सेठ ने द फोर वे टेस्ट के बारे मे बताया। 

समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने रोटरी क्लब को भूमि उपलब्ध करवाने की घोषणा के साथ क्लब को हरसंभव मदद का भरोसा दिया समारोह में अपने देवर को किडनी दान करने वाली पायल पत्नी अर्पण चोपड़ा को उनके इस त्याग के लिये क्लब की ओर से अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयंतिलाल कोवलिया, महामन्त्री रमेश तलेसरा,बीस पंथी दिगम्बर समाज अध्यक्ष जयंतिलाल सेठ, ईओ सोहनलाल नायक, राजेन्द्र मेहता, प्रदीप सेठ, राजेन्द्र चोपड़ा,देवेंद्र कंसारा,पार्षद नरेश गादिया, महावीर कोठारी, जितेंद्र अहारी, संजय चौहान हरीश चंद्र सिंह राठौड़ सुभाष लुणावत रोटरी मनोहर कावड़िया राजेंद्र प्रजापत

सहित नगर के प्रबुद्धजन मौजूद थे। संचालन अर्चना गादिया और पंकज लुणावत ने किया। आभार अर्पण चोपड़ा ने माना।

टिप्पणियाँ