*डॉ. मेराज अली इदरीशी आज मदीने मुनव्वरा हज बैतुल्लाह के लिये हुये रवाना*
*मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*
*मया - बाज़ार (अयोध्या):-*
गोशाईगंज नगर निवासी डॉ. मेराज अली इदरीशी आज मदीने मुनव्वरा की जानिब हज बैतुल्लाह के लिये रवाना हुये।जिसमें मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम के मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी ने डॉ. मेराज अली इदरीशी का इस्तकबाल उनके गले में माला पहनाकर किया।तथा मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी, रियाज़ अहमद इदरीशी, मोहम्मद मुनीर इदरीशी, अख्तर अली इदरीशी, मौलवी राहत अली सलमानी, हाफिज वा कारी नियाज़ अहमद इदरीशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उनके गले में माला पहनाकर उनका इस्तबाल किये।