हत्या करने के शक में ग्रामीणों ने बाबा भेषधारी नशेडियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा*


 *आशिद खान जिला संवाददाता फर्रूखाबाद*


*कायमगंज- फर्रुखाबाद 


*– हत्या करने के शक में ग्रामीणों ने बाबा भेषधारी नशेडियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा*


*हत्या से जुड़ा हुआ यह मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव मद्दूपुर का है। इसी गांव के निवासी 47 बर्षीय गिरीश चंद पुत्र आनंद राजपूत का लहूलुहान शव पड़ोसी गांव हंसापुर गौराईपुर निवासी ओंकार, प्यारेलाल पुत्र गजराज के नर्सरी वाले खेत में आज सवेरे 6:00 बजे ग्रामीणों ने पड़ा देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान राजेश ने कोतवाली कायमगंज तथा थाना शमशाबाद दोनों जगह की पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रधान ने ऐसा शायद इसलिए किया ,क्योंकि घटनास्थल दोनों थानों का सीमावर्ती क्षेत्र पड़ता है। सूचना के लगभग 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने बताया की मृतक गिरीश चंद शराब पीने का आदी था । वह कल शाम घर से निकला था। शायद मद्दूपुर ,उसने शराब पी हो। मृतक के शरीर में मुंह पसलियों पेट सीना आदि कई जगह नुकीली चीज से प्रहार कर उसे जख्मी बना देने के निशान बने हुए थे। जिस स्थान पर नर्सरी वाले खेत में शव पडा हुआ था। वहां ताजे खून के जमीन पर कोई निशान दिखाई नहीं दे रहे थे। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था की उसकी कहीं दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद शव यहां लाकर डाल दिया होगा। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की गत शाम मद्दूपुर गांव के पास रहने वाले तीन बाबा भेषधारी, चरस गाँजा शराबआदि नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों से झगड़ा हुआ था।* विवाद देर शाम तक चलता रहा। इन बाबाओं के पास नुकीले चंमटे रहते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हीं नुकीले चमटो से प्रहार कर गिरीश चंद की हत्या कर दी होगी। शक के दायरे में आने वाले बाबाओं में से एक बाबा ओंकार मृतक के गांव का ही निवासी बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य बाबा कहीं बाहर के रहने वाले हैं। लेकिन वे यहीं काफी दिनों से रह रहे थे। घटना के बाद यह दोनों अपना स्थान छोड़कर भाग गए। इनमें से एक को ग्रामीणों ने तराई क्षेत्र के गांव अजमतपुर से ,वही दूसरे को भागते समय कुआं खेड़ा के तराई क्षेत्र से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के पास आने के बाद बताया गया कि तीनों बाबाओं को एसओजी टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी राजवती, 19 वर्ष की बेटी कल्पना,17 वर्षीय बेटी कीमती तथा 14 वर्षीय बेटे सुमित सहित परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

टिप्पणियाँ