कुशलगढ़ *समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए ‌‌.........कार्तिक शिवरान*

 *कुशलगढ़ 22 जुलाई* *समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए कार्तिक शिवरान*








*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

*समीपवर्ती पंचायत चरकनी में आयोजित रात्रि चौपाल मैं* *उपस्थित ग्रामीणों व विभागीय प्रभारियों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी कार्तिक शिवरान कहां की* चौपाल पाई समस्याओं का निराकरण करने के लिए *संबंधित विभाग प्रभारी शीघ्र ही इस ओर ध्यान देकर समाधान करें और कोई समस्या उचित स्तरीय होती है* तो उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारी को भेजकर समाधान करने का प्रयास करें

चौपाल पर विभिन्न समस्याओं के पत्र आया जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र पर पेयजल के लिए हैंडपंप मरम्मत के साथ भवन मरम्मत पंचायत मुख्यालय चरकनी से केला पानी तक डामरीकरण इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण की बात कही

*चौपाल में तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ विकास अधिकारी ऋषि राज मीणा बाल विकास अधिकारी विशाल दातला खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश भाबोर सरपंच हुरतीग अधिशासी अभियंता अनिल चरपोटा मुनिया ए सी पी ओ सब्बू रावत गिरदावर पंकज यादव बिजली विभाग सहायक अभियंता कैलाश राजोरिया* आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ